बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञानसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 |
बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
1. वार्प निटिंग में कपड़ा कैसा बनता है?
(a) दोनों तरफ अलग-अलग
(b) दोनों तरफ एक समान
(d) जालीदार
(c) चौरस
2.निम्न में किस कपडे पर प्रेस की आवश्यकता नहीं पड़ती है?
(a) सूती वस्त्र
(b) रेशमी वस्त्र
(c) ऊनी वस्त्र
(d) हौजरी वस्त्र
3.सलाइयों अथवा सुई की सहायता से सूत के फंदों को फंसाकर एक श्रृंखला बनाई जाती है । इस विधि को कहते हैं-
(a) ब्रेडिंग
(b) निटिंग
(c) बुनाई
(d) क्विल्टिंग
4. गले को दोनों ओर से खुली सलाइयों पर बनाते हैं और एक ही धागा चारों ओर घुमाता है वो इसे क्या करते हैं?
(a) गोल निटिंग
(b) सर्कुलर निटिंग
(c) वार्प निटिंग
(d) (a) और (b) दोनों
5. ट्रिकोनिट से बने वस्त्रों में भारीपन किस तरह से उत्पन्न किया जाता है?
(a) फन्दे को सिकुड़ने व सरकने से रोककर
(b) फन्दों को गाँठ लगाकर
(c) फन्दे में फन्दा चढ़ाकर
(d) लूप देकर
6. ट्रिकोनिट से बने वस्त्रों में भारीपन देने को क्या कहा जाता है?
(a) फ्लोकिंग
(b) स्मोकिंग
(c) शेयरिंग
(d) कढ़ाई करना
7. रेशलनिट से किस प्रकार के वस्त्र नहीं बनते हैं?
(a) लेस नेट
(b) करटेन ड्रेपटी
(c) कलीन, गलीचे
(d) ये सभी
8. ट्राईकोट शब्द किस भाषा के ट्रिको शब्द से लिया गया है?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) लैटिन
(d) इनमें से कोई नहीं
9. करघे के मुख्य भाग कौन से है?
(a) फेक्टिंग
(b) ताने का बेलन
(c) लेस
(d) ताना
10. बुनाई की प्रमुख क्रियाएँ कितनी होती हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 8
11. बायें हाथ की बुनाई किसको कहते हैं -
(a) सादी बुनाई को
(b) बास्केट बुनाई को
(c) ट्वील बुनाई को
(d) सेटिन बुनाई को
12. वस्त्र के उल्टी ओर की बुनाई को क्या कहते हैं?
(a) सेटिन बुनाई
(b) सादी बुनाई
(c) बास्केट बुनाई
(d) ट्वील बुनाई
13. ट्वील बनावट वाले वस्त्रों में किस तरह की धारियाँ दिखाई देती हैं?
(a) तिरछी धारियाँ
(b) सीधी धारियाँ
(c) पड़ी धारियाँ
(d) लहराती हुई धारियाँ
14. टापा वस्त्र का निर्माण किया जाता है -
(a) कपास की छाल से
(b) ओक के वृक्ष की छाल से
(c) शहतूत के वृक्ष की छाल से
(d) नारियल की छाल से
15. हारनेस है -
(a) ताने का बेलन
(b) कपड़े का बेलन
(c) करघे में लगा एक फ्रेम
(d) कंघी के समान एक रचना
16. फुज्जीदार वस्त्र किस प्रकार के सूत से बनते हैं?
(a) फिलामेण्ट रेशों से
(b) स्पर्न रेशों से
(c) सादे सूत से
(d) फ्लॉक सूत से
17. डॉबी में बने वस्त्र के डिजाइन का आकार कैसे होता हैं?
(a) छोटा
(b) बड़ा
(c) मध्यम
(d) बहुत छोटा
18. वस्त्र बुनते समय दो या तीन अलग-अलग बुनाई देनी हो तो किस विधि का प्रयोग करते हैं?
(a) रेगुलर साटिन का
(b) ट्वीन बुनाई का
(c) विषम साटिन का
(d) क्रॉस बार्डर डॉबी बुनाई का
19. फैशन को निर्धारित करने वाले तथ्य हैं -
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) सामाजिक
(d) इनमें से सभी
20. घुलने योग्य वस्त्रों में क्या नहीं प्रयोग किया जाता है।
(a) ग्लिसरीन
(b) एल्कोहॉल
(c) गुनगुना पानी
(d) इनमें से सभी
21. वस्त्रों के द्वितीयक लक्षणों व गुणों में क्या शामिल नहीं है?
(a) भौतिक आकार
(b) घनाव
(c) कठोरता
(d) इनमें से सभी
22. जूट का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) भारत- बांग्लादेश में
(b) भारत नेपाल में
(c) भारत श्रीलंका में
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
23. वस्त्र मंत्रालय स्थापित किया गया
(a) नवम्बर, 1956 ई. में
(b) नवम्बर 1957 ई. में
(c) नवम्बर 1959 ई. में
(d) नवम्बर 1989 ई. में
24. एक परिधान में कितना कपड़ा लगेगा, यह निम्नलिखित में से किस बात पर निर्भर नहीं करता है?
(a) वस्त्र के नमूने पर
(b) कपडे की चौड़ाई पर
(c) दोनों (a) और (b).
(d) वस्त्र के रंग पर
25. सिलाई मशीन का अविष्कार एक अंग्रेज के द्वारा कब किया गया था?
(a) 1860
(b) 1830
(c) 1790
(d) 1846
26. इनमें से ड्राफ्टिंग टूल कौन-सा नहीं है?
(a) रेखक
(b) बॉबिन
(c) पिनें
(d) टेलर की चॉक
27. प्रेशर फूट बार और नीडल बार पार्ट है :
(a) वाशिंग मशीन का
(b) हारनेस का
(c) सिलाई मशीन का
(d) उपरोक्त सभी का
28. पेपर पैटर्न बनाने के लिए कौन-सा पेपर अधिकतर प्रयोग किया जाता है?
(a) कम्प्यूटर पेपर
(b) अखबारी पेपर
(c) ब्राउन पेपर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. ड्राफ्टिंग के लिए आवश्यक होता है :
(a) ट्राइएंगल
(b) पिन
(c) कपड़ा
(d) उपरोक्त सभी
30. प्लैकेट क्या है?
(a) शरीर के नाप के अनुसार पैटर्न
(b) ब्राउन पेपर पर कटा हुआ नमूना
(c) वस्त्र की चौड़ाई वाला भाग
(d) परिधान में खुली बटन पट्टी
31. मापक फीता, स्केल ट्राइएंगिल, पेन, पेन्सिल एवं नोट बुक उपकरण हैं :
(a) माप के
(b) रेखांकन के
(c) पिनिंग के
(d) कटिंग के
|
- अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 तन्तु
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला